ओडिशा में पिकअप वैन पलटने से नौ लोगों की मौत, 13 घायल, PM नरेंद्र मोदी ने जतायी संवेदना

Odisha, Koraput District, road accident : भुवनेश्वर / नयी दिल्ली : ओडिशा के कोरापुट जिले के कोटपाड़ा में रविवार की देर रात एक पिकअप वैन के पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी. वहीं, सड़क हादसे में करीब 13 लोग घायल बताये जा रहे हैं. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदना जतायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2021 12:44 PM

भुवनेश्वर / नयी दिल्ली : ओडिशा के कोरापुट जिले के कोटपाड़ा में रविवार की देर रात एक पिकअप वैन के पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी. वहीं, सड़क हादसे में करीब 13 लोग घायल बताये जा रहे हैं. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदना जतायी है.

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के कोरापुट जिले के कोटपाड़ा थाना क्षेत्र के मुर्ताहांडी में रविवार की देर रात एक पिकअप वैन के पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी. वहीं, हादसे में 13 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जगदलपुर भेजा गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हादसा उस समय हुआ, जब ओडिशा के सिंधीगुड़ा स्थित रिश्तेदार के घर दशकर्म में शामिल होने गये लोगों को लेकर पिकअप वैन लौट रही थी. सभी मृतक छत्तीसगढ़ के नगरनार थाना क्षेत्र के कल्चा गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं.

हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों में कई लोगों की स्थिति गंभीर बताया जा रही है. ज्यादा गंभीर रूप से घायलों को एसएलएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

कोटपाड़ा हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेरी संवेदना हादसे में जान गंवानेवाले लोगों के परिजनों के साथ है. घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की मैं कामना करता हूं.

घटना के संबंध में कोरापुट जिले के जिलाधिकारी मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि ”यात्री ओडिशा के सिंधिगुड़ा गांव से छत्तीसगढ़ के कुल्चा गांव की ओर जा रहे थे. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.”

Next Article

Exit mobile version