सर्च इंजन में कस्टमर सर्विस का फर्जी नंबर डाल ठगी करने के नौ आरोपी गिरफ्तार

देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के छाताकुरुम सहित मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पंचरुखी व मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में छापेमारी कर साइबर ठगी करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी गूगल सर्च इंजन पर कूरियर सर्विस का फर्जी नंबर डालकर लोगों को ठगी का […]

By Kunal Kishore | February 17, 2024 6:16 AM

देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के छाताकुरुम सहित मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पंचरुखी व मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में छापेमारी कर साइबर ठगी करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी गूगल सर्च इंजन पर कूरियर सर्विस का फर्जी नंबर डालकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल फोन व 22 सिमकार्ड भी बरामद किये हैं. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन व सिम कार्ड खंगालने पर पुलिस को देश भर में साइबर अपराध के 13 लिंक मिले हैं. गिरफ्तार आरोपितों में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव निवासी अब्दुल अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, हसीफ अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, टटकियो गांव निवासी मुस्ताक अंसारी, पथरड्डज्ञ ओपी क्षेत्र के कुरुमटांड़ गांव निवासी सगा भाई मुन्ना कुमार दास व ललिन दास, किशोर दास और मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव निवासी अंकित कुमार मंडल शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में इन आरोपितों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि वे लोग फोन-पे व पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देते थे. इसी क्रम में उपभोक्ताओं से फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रिएट कराकर डिटेल्स प्राप्त कर ठगी करते थे. वहीं विभिन्न बैंकों के अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने व चालू कराने का झांसा देकर ठगी करते थे. साथ ही फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर केवाइसी अपडेट का झांसा देकर उपभोक्ताओं के एकाउंट से ठगी कर लेते हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में से एक घोरमारा निवासी अंकित का आपराधिक इतिहास रहा है. अंकित के खिलाफ 27 सितंबर 2022 को साइबर थाने में आईटी एक्ट समेत धोखाधड़ी के धाराओं के तहत कांड संख्या 71/22 दर्ज है. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में देवघर सेंट्रल जेल भेज दिया.

Also Read : देवघर में खुलेगा इ-बाइक, स्कूटर व ऑटो का पहला कारखाना

Next Article

Exit mobile version