पालघर मामले में उद्धव को मिला शरद पवार का साथ, जानिए क्या कहा

महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या करने के बाद से ही उद्धव सरकार सवालों के घेरे में है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोल रही है, लेकिन अब उद्धव सरकार को उनके सहयोगी और एनसीपी प्रमुख (NCP Chief) शरद पवार का समर्थन मिल गया है.

By AvinishKumar Mishra | April 21, 2020 1:33 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या करने के बाद से ही उद्धव सरकार सवालों के घेरे में है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोल रही है, लेकिन अब उद्धव सरकार को उनके सहयोगी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार का समर्थन मिल गया है.

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस पूरे मामले में सरकार पर उठ रहे सवालों को नकार दिया है और सरकार का समर्थन किया है. पवार ने पालघर मामले में कहा, ‘पालघर में जो कुछ भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था. वह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.’

पवार ने साथ पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई संतुष्टि जताते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की और एक ही रात में घटना में शामिल 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. आगे की जांच चल रही है. पवार ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे ने इस घटना के बारे में और जो कुछ भी कर सकते हैं, उसके बारे में बात की है. लेकिन कुछ लोग अफवाहों के कारण घटना होने पर भी राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. यह अच्छा नहीं है.

Also Read: Palghar Mob Lynching: साक्षी महाराज की उद्धव को धमकी, दोषियों पर रासुका लगाओ नहीं तो नगा साधु दिखाएंगे तांडव

गृह मंत्री ने की थी उद्धव से बात– एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पालघर मामले में गृह मंत्रालय अमित शाह ने राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की थी. शाह ने इस मामले दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था, जिसके बाद उद्धव ने इस मामले में अफवाहों पर रोक लगाने की मांग की थी.

बता दें कि पालघर के गड़चिनचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर निर्मम हत्‍या कर दी. यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुई. आरोपियों ने साधुओं के साथ एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया।. हमले के बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version