Stunt Video : मुंबई के लोकल ट्रेन में कर रहा था खतरनाक ‘स्टंट’, रेलवे लड़के की तलाश में जुटी
Stunts on Speeding Mumbai Local Trains: मुंबई के लोकल ट्रेन में एक लड़का खतरनाक ‘स्टंट’ कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे लड़के की तलाश में जुट गई है.
Stunt Video : मुंबई के सेवरी स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन पर चढ़ कर एक लड़के को खतरनाक ‘स्टंट’ करते देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लड़के की तलाश की जा रही है. वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. स्टंट हार्बर लाइन नेटवर्क पर किया गया.
In the interest of passenger safety, we strongly discourage attempting dangerous stunts. These actions can have fatal consequences. Working together, we can create safe travel and reduce deaths.
— DRM Mumbai CR (@drmmumbaicr) July 14, 2024
Please help to arrest this person by contacting us on 9004410735. https://t.co/vTtKHD7GEF
कुछ सोशल मीडिया यूजर ने घटना का वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर किया. मध्य रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. लड़के का पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर जनता से ऐसे असुरक्षित कृत्यों से बचने की अपील की है. ऐसा करने से खुद को और अन्य यात्रियों, दोनों को खतरा है. मध्य रेलवे ने इस बात पर जोर दिया कि इन खतरनाक स्टंट के घातक परिणाम हो सकते हैं और ‘स्टंट’ करने वाले समेत अन्य यात्रियों के जीवन को खतरे में डाल सकते हैं.
