महाराष्ट्र: कौन होगा ‘पवार’ का उत्तराधिकारी? NCP की कल होने वाली बैठक में होगा फैसला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा अपने उत्तराधिकारी के चयन पर निर्णय के लिए बनाई गयी समिति की बैठक शुक्रवार को होगी. समिति के सदस्यों में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, उनके भतीजे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अन्य नेता शामिल हैं.

By Abhishek Anand | May 4, 2023 2:13 PM

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा अपने उत्तराधिकारी के चयन पर निर्णय के लिए बनाई गयी समिति की बैठक शुक्रवार को होगी. राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.NCPनेता ने कहा कि बैठक दक्षिण मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे होगी.

शरद पवार ने इस्तीफा देकर सबको चौंकाया था 

समिति के सदस्यों में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, उनके भतीजे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अन्य नेता शामिल हैं. शरद पवार ने मंगलवार को यह ऐलान करके सबको चौंका दिया था कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे.

सुले अथवा अजित पवार कौन होगा उत्तराधिकारी?

पार्टी सूत्रों के अनुसार, पवार की घोषणा के बाद उनकी पार्टी के घटनाक्रम के बारे में जानने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सुले से फोन पर बात की. राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि राकांपा का अगला अध्यक्ष पवार परिवार से , यानी सुले अथवा अजित पवार में से कोई होगा या अन्य किसी पार्टी नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी

अब नहीं बदलेंगे पवार अपना फैसला- प्रफुल्ल पटेल 

प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा, “शरद पवार ने कल कहा था कि एक पीढ़ीगत बदलाव होना चाहिए. शायद वह चाहते थे कि एक नई पीढ़ी आगे बढ़े. हममें से कोई भी इसके बारे में पहले से नहीं जानता था. उन्होंने कुछ समय मांगा है, और हमें उन्हें वो देना चाहिए. पार्टी द्वारा उन्हें इस पर पुनर्विचार करने के लिए कहने के बाद उन्होंने अपने फैसले पर विचार करने के लिए समय मांगा और जब तक अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक उनके उत्तराधिकारी पर विचार नहीं किया जाएगा.”

Next Article

Exit mobile version