महाराष्ट्र के लोगों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया ये ऐलान

महाराष्ट्र के लोगों को बहुत जल्दी एकनाथ शिंदे की सरकार राहत देने वाली है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो जायेंगी. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा है कि जनहित में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 7:10 PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनकी सरकार आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के लिए पेट्रोलियम पर वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) में कटौती करेगी. एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि जब भी केंद्र सरकार किसी राज्य सरकार के पास आती है, तो उस राज्य में विकास की रफ्तार कई गुणा बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के अनुभवों का लाभ महाराष्ट्र को मिलेगा.

आज भी वे (उद्धव गुट) सुप्रीम कोर्ट गये

एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम कैबिनेट का विस्तार भी करेंगे. वे लोग (उद्धव ठाकरे का गुट) लगातार कोर्ट जा रहे हैं. वे लोग आज भी सुप्रीम कोर्ट गये हैं. शिंदे ने कहा कि भरत गोगावाले हमारे चीफ ह्विप हैं और मैं खुद विधायक दल का नेता हूं. उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी हमारे ह्विप का उल्लंघन किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: महाराष्ट्र: ‘मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन मजाक उड़ाया गया’, विधानसभा में बोले देवेंद्र फडणवीस
जनहित में फैसले लेगी महाराष्ट्र की नयी सरकार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार जनता के जनादेश के अनुरूप है. ढाई साल पहले कुछ कारणों से इस सरकार का गठन नहीं हो पाया है. इस वक्त हमारे पास 50 (शिवसेना) और 115 (भारतीय जनता पार्टी) के विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महाराष्ट्र की जनता के हित में फैसले लेगी.


देवेंद्र फडणवीस के काम की गति हमने देखी है- एकनाथ शिंदे

श्री शिंदे ने कहा कि मैंने अपने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में देखा है कि वे किस गति से फैसले लेते हैं. बाकी बचे कामों को भी वह तत्काल खत्म कर डालते हैं. इस सरकार में भी हमारी कोशिश होगी कि तमाम पेंडिंग प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये. वो मेट्रो का प्रोजेक्ट हो या समृद्धि महामार्ग का.

शिवसेना के बागी गुट ने बनायी है सरकार

उल्लेखनीय है कि 10 दिन के राजनीतिक ड्रामा के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी गुट ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी है. एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया गया है. आज ही इस सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल किया है. शिवसेना से टूटकर आये 50 विधायकों को भाजपा के 115 विधायकों ने अपना समर्थन दिया है.

Next Article

Exit mobile version