Maharashtra: चलती बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर कपड़े में लपेटकर फेंक दिया खिड़की से बाहर

Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने चलती हुई बस में एक बच्चे को जन्म दिया. इसके कुछ देर बाद ही उसने बच्चे को कपड़े में लपेटकर खिड़की से बाहर फेंक दिया गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

By Neha Kumari | July 16, 2025 10:29 AM

Maharashtra News:  महाराष्ट्र के परभणी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार को एक 19 साल की युवती ने चलती स्लीपर कोच बस में एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद कुछ देर बाद ही युवती ने एक व्यक्ति की मदद से अपने नवजात बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिससे नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक यह घटना पाथरी-सेलू रोड पर सुबह के करीब 6 बजकर 30 मिनट पर हुआ. पुलिस द्वारा साझा जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान ‘ऋतिका धेरे’ के रूप में हुई है. इसके अलावा, जिस व्यक्ति के साथ मिलकर महिला ने इस घटना को अंजाम दिया, उसकी पहचान ‘अल्ताफ शेख’ के रूप में हुई है. व्यक्ति ने खुद को बच्चे का पिता बताया है.

बताया जा रहा है कि दोनों पुणे से परभणी जा रहे थे. तभी महिला को लेबर पेन शुरू हो गया, जिसके बाद महिला ने बस में एक बेटे को जन्म दिया. लेकिन जन्म के कुछ समय बाद ही दोनों ने मिलकर बच्चे को एक कपड़े में लपेट दिया और खिड़की के बाहर फेंक दिया. आवाज आने पर जब ड्राइवर ने उनसे पूछा, तो शख्स ने कहा कि महिला को उल्टी आई थी, इसलिए उन्होंने किसी चीज में उल्टी करके उसे बाहर फेंका है.

रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति को जमीन पर वह कपड़ा देखा. जब वह उसके पास गया और उसे खोला, तो उसमें एक नवजात बच्चा मृत अवस्था में मिला. यह देखकर वह घबरा गया और उसने तुरंत पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने तुरंत बस रुकवाकर दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि वे बच्चे को पालने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया.

यह भी पढ़े: Congress Leader Udit Raj Statement: ‘शुभांशु शुक्ला की जगह किसी दलित को अंतरिक्ष मिशन पर भेजना चाहिए था’, कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान