Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, मुंबई के आठ स्टेशनों का बदलेगा नाम

Maharashtra News: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मुंबई के आठ स्थानीय रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है. दरअसल इन स्टेशनों के नाम ब्रिटिशकालीन थे, जिसे बदलने का सरकार ने फैसला किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र कैबिनेट ने आठ मुंबई रेलवे स्टेशनों […]

By Pritish Sahay | March 13, 2024 5:13 PM

Maharashtra News: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मुंबई के आठ स्थानीय रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है. दरअसल इन स्टेशनों के नाम ब्रिटिशकालीन थे, जिसे बदलने का सरकार ने फैसला किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र कैबिनेट ने आठ मुंबई रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है जो ब्रिटिश काल के नाम थे. साथ ही कैबिनेट ने उत्तान (भायंदर) और विरार (पालघर) के बीच समुद्री लिंक बनाने को भी मंजूरी दे दी है.
https://twitter.com/ANI/status/1767856536229916773

गौरतलब है कि शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने इससे पहले दावा किया था कि उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को मुंबई के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था जिसे महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, अब आठ रेलवे स्टेशनों के बदलाव के प्रस्ताव को केंद्र को भेजा जाएगा. केंद्र की मुहर लगने के बाद आठों स्टेशनों के नाम बदल जाएंगे. शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने इन आठ स्थानीय रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी.

अहमदनगर  – अहिल्या नगर
करी रोड – लालबाग
सैंडहर्स्ट रोड- डोंगरी
मरीन लाइन्स – मुंबा देवी
चर्नी रोड – गिरगांव
कॉटन ग्रीन – कालाचौकी
डॉकयार्ड रोड –    माझगांव
किंग्स सर्कल  – तीर्थंकर पार्श्वनाथ

Also Read: UP News: मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास, फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में दोषी करार

Next Article

Exit mobile version