Maharashtra : मुंबई के कांदिवली में युवक की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई के कांदिवली पूर्वी इलाके में एक युवक की हत्या से चारो-ओर सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भेजा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 1:18 PM

मुंबई के कांदिवली पूर्व में एक शख्स की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. अपराधियों ने पीड़ित पर किसी नुकीली चीज से हमला किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि ”मुंबई के कांदिवली पूर्वी इलाके में एक युवक की हत्या ने दहशत पैदा कर दी. पीड़ित पर हमला किया गया और उसका गला धारदार हथियार से काट दिया गया.”


युवक की गला रेतकर हत्या

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फोरेंसिक की टीम को डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पर भेजा गया है. वहीं पुलिस ने आगे कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कुल 3 टीमों का गठन किया गया है.