महाराष्ट्र में प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी आग, ICU के मरीजों को शिफ्ट करते समय 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Fire In Thane Hospital: आग लगने के बाद करीब 20 मरीजों को सुरक्षित दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया लेकिन गंभीर स्थिति वाले 4 मरीजों ने इस दौरान अपना दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2021 8:27 AM

Fire In Thane Hospital : देश में एक तरफ कोराना महामारी ने तबाही मचायी है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र के अस्पतालों में हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे के हॉस्पिटल में आग लगने से 4 मरीजों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. आग मुम्रा इलाके के कौसा में प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में लगी है. स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन कई मरीज इस घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं. फ़िलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

न्यूज एजेन्सी ANI के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक ठाणे के प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में ये आग सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर लगी थी. आग लगने के बाद करीब 20 मरीजों को सुरक्षित दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया लेकिन गंभीर स्थिति वाले 4 मरीजों ने इस दौरान अपना दम तोड़ दिया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और एक रेस्क्यू वाहन मौके पर मौजूद है. आग बुझाने का काम जारी है.

Also Read: Coronavirus In India LIVE Updates: देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख पार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से रिकॉर्ड 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

हादसे की जानकारी देते हुए ठाणे पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि हॉस्पिटल से 20 मरीजों को रेस्क्यू कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मरीजों की मौत जलने से नहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने के दौरान हुई है. घटनास्थल पर आग बुझाने वाली दो गाड़ियां मौजूद है जबकि एक वाहन के जरिए मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है. महाराष्ट्र में प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी आग तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Next Article

Exit mobile version