Maharashtra: बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने VBA संग मिलाया हाथ, BJP-RSS पर साधा निशाना

BMC चुनावों से पहले उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने प्रकाश अंबेडकर की VBA के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि डॉ बीआर अंबेडकर और बालासाहेब ठाकरे दोनों की समाज की बुराइयों पर हमला करने की विरासत है.

By Samir Kumar | January 23, 2023 3:56 PM

Maharashtra: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों से पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. सोमवार दोपहर दोनों पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटनाक्रम का ऐलान किया. यहां बताते चलें कि अभी निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, कहा जा रहा है कि गठबंधन की घोषणा के साथ ही उद्धव की सेना ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

जानिए उद्धव ठाकरे ने क्या कुछ कहा…

पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने कहा कि डॉ बीआर अंबेडकर और बालासाहेब ठाकरे दोनों की समाज की बुराइयों पर हमला करने की विरासत है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक अराजकता और समस्याओं से आम लोगों का मोहभंग हो रहा है, जो कि निरंकुशता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. हमने बुरे दौर के खिलाफ खड़े होने के लिए एक कदम उठाया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी तक चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है. मैं देशद्रोहियों (शिंदे गुट) को चुनाव कराने की चुनौती देना चाहता हूं. अगर, शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में दम है तो उन्हें चुनाव की घोषणा करनी चाहिए.

वीबीए प्रमुख ने कही ये बात

वहीं, इस अवसर पर वीबीए के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना (UBT) और VBA का गठबंधन महाराष्ट्र की सियासत में एक नया बदलाव लाएगा. इस कदम से राजनीतिक समीकरण बदलेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जहां कुछ पार्टियों ने अपने सहयोगियों को कम करने और खत्म करने की कोशिश की. लेकिन, राजनीतिक दल की जीत का फैसला करना लोगों पर निर्भर है. हमारे देश की इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कोई नहीं बदल सकता है.

BJP-RSS पर साधा निशाना

इस दौरान, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी पर भी निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि मोहन भागवत मस्जिद गए तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन किया तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? वे जो कुछ भी करते हैं वह सही है और जब हम कुछ करते हैं, तो हम हिंदुत्व छोड़ देते हैं, यह सही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version