Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कल होगा कैबिनेट विस्तार, BJP के वरिष्ठ नेता ने दी जानकारी

Maharashtra Cabinet Expansion: बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार होगा. दावा किया जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार के जरिये मंत्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 4:23 PM

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में नई सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र में मंगलवार को यानि 9 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार होगा. इससे पहले, सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है.

बढ़ाई जा सकती है मंत्रियों की संख्या

दावा किया जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार के जरिये मंत्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है. संभावना जताई जा रही है कि इस मंत्रिमंडल में 20 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 10 अगस्त से 18 अगस्त तक होने की संभावना है, क्योंकि 19 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार है.

इससे पहले सामने आई थी ये खबर

इससे पहले खबर आई थी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 15 अगस्त से पहले कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल करके अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किए जाने की ओर इशारा किया. जबकि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि सरकार का काम किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वो और डिप्टी सीएम सरकार के निर्णय ले रहे हैं.

30 जून को शिंदे और फडणवीस ने ली थी शपथ

बता दें कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना से बगावत करने के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद 30 जून को शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. ये दोनों तब से ही दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे हैं. इसको लेकर एनसीपी नेता अजित पवार सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं.

Also Read: Maharashtra: शिंदे गुट के विधायक की गाड़ी पर हमला मामला, शिवसेना की पुणे इकाई के प्रमुख सहित 6 गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version