मुंबई: G-20 प्रतिनिधियों की बैठक से इतर पारंपरिक नर्तकियों के साथ जमकर थिरके विदेशी मेहमान, देखें Video

जी-20 के प्रतिनिधि आज मुंबई में कोलाबा जाते समय गिरगांव चौपाटी पर स्थानीय पारंपरिक नर्तकियों के साथ न सिर्फ शामिल हुए, बल्कि उनके साथ जमकर थिरके. विदेशी मेहमानों के डांस को कई लोगों ने अपने कैमरे में भी कैद किया. देखें वीडियो.

By Pritish Sahay | December 13, 2022 9:29 PM

भारत अगले साल होने वाली जी-20 बैठक की अध्यक्षता के लिए पूरी तरह तैयार है. जी- 20 को लेकर विकास कार्य समूह की पहली बैठक आज से मुंबई में हो रही है. यह बैठक 16 दिसंबर तक जारी रहेगी. वहीं, जी-20 के प्रतिनिधि आज मुंबई में कोलाबा जाते समय गिरगांव चौपाटी पर स्थानीय पारंपरिक नर्तकियों के साथ न सिर्फ शामिल हुए, बल्कि उनके साथ जमकर थिरके. विदेशी मेहमानों के डांस को कई लोगों ने अपने कैमरे में भी कैद किया. गौरतलब है कि अगले साल यानी सितंबर 2023 जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. इस बैठक में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. भारत ने इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी हैं.