ओमिक्रॉन के खतरे के बीच महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल, गांवों में ड्रोन से पहुंचेगा वैक्सीन

Corona Vaccination ओमिक्रॉन के भारत में बढ़ते खतरे में बीच महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग ने अनोखी पलह शुरू की है. महाराष्ट्र में वैक्‍सीन लगाने के काम में तेजी लाने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में दूरदराज इलाकों में वैक्सीन पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 5:57 PM

Corona Vaccination in Maharashtra कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में बढ़ते खतरे में बीच महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग ने अनोखी पलह शुरू की है. दरअसल, महाराष्ट्र में वैक्‍सीन लगाने के काम में तेजी लाने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में दूरदराज इलाकों में वैक्सीन पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है. इस कड़ी में महाराष्‍ट्र के पालघर जिले के जाट गांव में भी राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से ड्रोन के जरिये वैक्‍सीन पहुंचाई गई है.

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य डॉ प्रदीप व्यास ने 16 दिसंबर को ड्रोन सेवा की शुरुआत की. इसके तहत महाराष्ट्र के पालघर में जवाहर तालुका के दूरदराज के इलाकों में वैक्सीन की सप्लाई के लिए ड्रोन सेवाएं शुरू की गईं. इससे वैक्सीन की डिलीवरी का समय एक घंटे से घट कर 10 मिनट हो गया है. आमतौर पर जाट गांव पहुंचने में घंटे भर का समय लगता था, लेकिन ड्रोन के जरिये महज 9.5 मिनट में इसे पहुंचा दिया गया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य डॉ. प्रदीप व्‍यास ने बताया कि मौजूदा समय में इस प्रोजेक्‍ट को पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर लिया गया है. हम अभी इसकी लागत पर गौर कर रहे हैं ताकि यह जांच सकें कि आगे किन इलाकों में इन्‍हें बढ़ाया जा सकता है. ये ड्रोन 15 से 20 किमी तक जा सकते हैं और इनके जरिये 5 किलो या उससे अधिक वजन का सामान भेजा जा सकता है.

बता दें कि देश के कई ऐसे इलाके भी हैं, जहां ड्रोन के जरिये वैक्‍सीन को गांवों तक पहुंचाया जा रहा है. इससे पहले तेलंगाना और उत्‍तराखंड के गांवों में भी वैक्‍सीन पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल किया जा चुका है. तेलंगाना में सितंबर में हैदराबाद से 75 किमी दूर विकराबाद में ड्रोन के जरिये दवाएं पहुंचाई गई थीं.

Also Read: पाकिस्तान: कराची में इमारत में विस्फोट, 10 की मौत, कई घायल

Next Article

Exit mobile version