Maharashtra Politics : भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी ‘राम और श्याम की जोड़ी’, संजय राउत ने कुछ यूं कसा तंज

Maharashtra Politics : शिवसेना अकेले लड़ेगी. वीर सावरकर महाराष्ट्र के एक महापुरूष थे. वह महाराष्ट्र के वीर सपूत हैं. केंद्र सरकार उन्हें भारत रत्न दे. जानें संजय राउत ने क्या कहा

By Prabhat Khabar Print Desk | February 26, 2023 11:30 AM

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव गुट से पार्टी का नाम और चिन्ह छिनने के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमायी हुई है और बयान बाजी का दौर जारी है. इस क्रम में ताजा बयान सांसद संजय राउत का आया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी ‘राम और श्याम की जोड़ी’ है. शिवसेना अकेले लड़ेगी. वीर सावरकर महाराष्ट्र के एक महापुरूष थे. वह महाराष्ट्र के वीर सपूत हैं. केंद्र सरकार उन्हें भारत रत्न दे.

शिंदे का उद्धव पर तंज

इधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को अपने पूर्व नेता उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि विकास के लिए धन प्राप्त करने के लिए केंद्र से अच्छे संबंधों की जरूरत होती है और काम जमीन पर होता है न कि ऑनलाइन या घर से. निजी समाचार चैनल एबीपी के कार्यक्रम में शिंदे ने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लिए अपने अहम को किनारे रखने की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि उद्धव वर्ष 2019 से 2022 तक महा विकास आघाडी सरकार में मुख्यमंत्री थे और अकसर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार से खींचतान होती थी.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: उद्धव ठाकरे परिवार के लिए बढ़ीं मुश्किलें, 19 बंगला घोटाले में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version