Reel Disaster : रील बनाने के चक्कर में हुआ धमाका, एलपीजी सिलेंडर से कर रहे थे मजाक

Reel Disaster : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रील बनाने के चक्कर में धमाका हो गया. जानें क्या है पूरा मामला.

By Amitabh Kumar | March 9, 2025 11:48 AM

Reel Disaster : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया. ‘द लेगेसी प्लाजा’ नाम के सात मंजिला इमारत के पहले मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण जोरदार धमाका हो गया. हादसे में 38 वर्षीय अनिल जाट और उनकी रिश्तेदार रंजना जाट गंभीर रूप से झुलस गए.

रील बनाने के चक्कर में हुआ विस्फोट

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि रंजना जाट का एक बेडरूम वाला फ्लैट पूरी तरह से नष्ट हो गया, जबकि ‘बी ब्लॉक’ के कम से कम आठ अन्य फ्लैटों में दरार आ गई. जांच के दौरान, अधिकारियों ने पाया कि यह हादसा सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में हुआ. अनिल जाट के फोन से मिले वीडियो और तस्वीरों में रंजना जाट को एलपीजी सिलेंडर से जानबूझकर गैस निकालते हुए देखा गया, जबकि अनिल इस दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.

पुलिस ने दर्ज किया केस

ग्वालियर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस धर्मवीर सिंह के अनुसार, अनिल ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में स्वीकार किया कि वे वीडियो और फोटो रिकॉर्ड करने के लिए रंजना के फ्लैट में गए थे. इस दौरान, अनजाने में लाइट का स्विच ऑन करने से चिंगारी निकली, जिसने इस विनाशकारी विस्फोट हो गया. घटना के बाद, अधिकारियों ने भारतीय दंड संहिता की धारा 287 के तहत मामला दर्ज किया है, जो आग या ज्वलनशील पदार्थों के साथ लापरवाही से संबंधित है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

यह घटना सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए खतरनाक स्टंट करने के बढ़ते चलन के लिए किया गया. ऐसा करके आरोपियों ने न केवल खुद की सुरक्षा बल्कि सार्वजनिक संपत्ति को भी खतरे में डाला.