MP Cabinet: 18 कैबिनेट, चार राज्य और छह स्वतंत्र प्रभार मंत्री.. यहां देखें मोहन यादव मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट

MP Cabinet: मध्य प्रदेश में आज यानी सोमवार को 28 बीजेपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 6 नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 नेताओं ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

By Pritish Sahay | December 25, 2023 4:36 PM

MP Cabinet: मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार: मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हो गया है. कुल 28 बीजेपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.शपथ ग्रहण समारोह में आज यानी सोमवार को 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 नेता राज्य मंत्री के रूप में शपथ लिए. बता दें, मोहन यादव की अगुवाई वाले मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री हैं- राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा हैं.

18 नेता बने कैबिनेट मंत्री
जिन 18 नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली उनके नाम हैं. प्रद्युमन सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग, राकेश शुक्ला, निर्मला भूरिया, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, गोविंद सिंह राजपूत, करण सिंह वर्मा, इंदर सिंह परमार,एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह.

कैबिनेट विस्तार के तहत 6 नेताओं को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है.
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

  • गौतम टेटवाल

  • लेखन पटेल

  • धर्मेंद्र लोधी

  • दिलीप जायसवाल

  • कृष्णा गौर

  • नारायण पवार

वहीं, 4 नेताओं ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. उनके नाम हैं.

  • प्रतिमा बागरी

  • राधा सिंह

  • दिलीप अहिरवार

  • नरेंद्र शिवाजी पटेल

Also Read: पीएम मोदी ने बताया उनके अनुसार क्या है चार सबसे बड़ी जातियां, मजदूरों को दी बड़ी सौगात