MP : शिवराज सरकार में बढ़ा ज्योतिरादित्य का कद, पांच मेंं से दो मंत्री सिंधिया कोटे से

मध्य प्रदेश (MP) में लंबे समय के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है. तकरीबन एक महीने बाद हुए इस गठन में सिंधिया खेमे से दो मंत्रियों ने शपथ ली. बताया जा रहा है कि सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे पावरफुल होते नजर आ रहे हैं. सीएम पद की शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस के कारण मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया था, लेकिन राज्य में स्थिति बिगड़ने के बाद उन्होंने कैबिनेट बनाने की सिफारिश राज्यपाल से की है.

By AvinishKumar Mishra | April 21, 2020 1:55 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश में लंबे समय के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है. तकरीबन एक महीने बाद हुए इस गठन में सिंधिया खेमे से दो मंत्रियों ने शपथ ली. बताया जा रहा है कि सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे पावरफुल होते नजर आ रहे हैं. सीएम पद की शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस के कारण मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया था, लेकिन राज्य में स्थिति बिगड़ने के बाद उन्होंने कैबिनेट बनाने की सिफारिश राज्यपाल से की है.

न्यूज 18 मध्यप्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार राजभवन में आज दोपहर बारह बजे पांच मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें दो कांग्रेस से भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं. बताया जा रहा है कि पांच मंत्रियों में नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह भाजपा खेमे से जबकि तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया खेमे से मंत्री पद की शपथ लेंगे.

Also Read: इंदौर में नहीं थम रही मौत की रफ्तार, अब तक 52 लोगों ने तोड़ा दम

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सबसे आगे और ऑपरेशन लोटस के मुख्य किरेदार नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि जो भी पद मिलेगा, उसे स्वीकार करूंगा. मुझे एक दर्जन मंत्रालय चलाने का अनुभव है. मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री ने छोटा रखने का निर्णय लिया है तो, हमलोग जल्द से जल्द काम करेंगे और कोरोना महामारी को राज्य से हटाएंगे.

शपथग्रहण के बाद कैबिनेट बैठक– राजभवन में शपथग्रहण के बाद कैबिनेट बैठक होगी, जिसके बाद सभी मंत्रियों के विभागों कि बंटवारा किया जायेगा. माना जा रहा है कि वही विभाग मंत्रियों को मिलेंगे जो कोरोनावायरस से लड़ने में अभी काम कर रही है.

65-35 का रहेगा अनुपात– शिवराज सरकार में सिंधिया और भाजपा के बीच 65-35 प्रतिशत का अनुपात रहेगा, जिसकी बानगी आज हुए शपथग्रहण में दिखा. मध्य प्रदेश में अधिकतम 34 मंत्री बनाये जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इसी फॉर्मूले से आगे भी विस्तार होगा. फॉर्मूले के अनुसार सिंधिया गुट से 13 और भाजपा से 21 मंत्री सरकार में होंगे.

Next Article

Exit mobile version