कोरोना के संक्रमण से मध्यप्रदेश में फिर एक डॉक्टर की मौत, 44 नये मामले सामने आये

another doctor dies in madhya pradesh of covid19, 44 new cases reported भोपाल/इंदौर : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद 470 पर पहुंच गयी है. इनमें से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में मिले 470 कोरोना मरीजों में से प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इंदौर में अब तक सर्वाधिक 249 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

By Mithilesh Jha | April 11, 2020 11:35 AM

भोपाल/इंदौर : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद 470 पर पहुंच गयी है. इनमें से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में मिले 470 कोरोना मरीजों में से प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इंदौर में अब तक सर्वाधिक 249 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

Also Read: कोविड-19 से जूझ रहे इंदौर के कुछ कब्रिस्तानों में जनाजों की तादाद बढ़ने पर उठे सवाल

पिछले 24 घंटों में इंदौर में 14 नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोविड19 के लिए पिछले 24 घंटों में 21 मामले पॉजिटिव आये हैं. इसी के साथ भोपाल में इस महामारी की चपेट में आये मरीजों की संख्या बढ़कर अब 119 हो गयी है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में 65 वर्षीय एक आयुर्वेद चिकित्सक की कोविड19 से शुक्रवार को दम तोड़ने के बाद प्रदेश में अब तक 37 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है. इनमें से इंदौर में 27, उज्जैन में पांच, खरगोन में दो एवं भोपाल, देवास एवं छिंदवाड़ा में एक-एक शामिल हैं.

Also Read: इंदौर में बढ़ा कोरोना वायरस का प्रकोप, मध्यप्रदेश में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के करीब पहुंची

सागर जिले में पहली बार एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज आने के बाद मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 20 जिलों में इस महामारी ने अब दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात तक मध्यप्रदेश में कुल 470 कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये थे.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 249 कोरोना मरीज इंदौर में मिले हैं, जबकि इसके बाद 119 मरीज भोपाल में, 16 उज्जैन में, 14-14 मुरैना, खरगोन एवं बड़वानी में, नौ जबलपुर में, छह-छह ग्वालियर एवं होशंगाबाद में, पांच खंडवा में, चार विदिशा में, तीन देवास में, दो-दो छिंदवाड़ा एवं शिवपुरी में और एक-एक मरीज बैतूल, श्योपुर, रायसेन, धार, सागर एवं शाजापुर में मिले हैं.’

Also Read: इंदौर में 10 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार, दवा दुकानदार की अचानक मौत

कोरोना संक्रमित एक मरीज दूसरे राज्य का है. उन्होंने बताया कि इनमें से 37 मरीज अब स्वस्थ हो गये हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है. 37 मरीजों के मरने एवं 37 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब प्रदेश में कुल 396 संक्रमित मरीज रह गये हैं, जिनमें से 370 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि आठ मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इंदौर से मिली जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये 65 वर्षीय आयुर्वेद चिकित्सक सहित चार और मरीजों की मौत की शुक्रवार को आधिकारिक पुष्टि की गयी. इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 27 पर पहुंच गयी है.

Also Read: इंदौर और छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक की मौत, मप्र में मरने वालों की संख्या हुई 10

इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी के रूप में डेढ़ साल पहले सेवानिवृत्त हुए 65 वर्षीय आयुर्वेद चिकित्सक ने शहर के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को आखिरी सांस ली.

उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले आयुर्वेद चिकित्सक अपने निजी क्लिनिक में कोविड19 के किसी मरीज के इलाज के दौरान कुछ दिन पहले उसके संपर्क में आये होंगे. हम जांच के जरिये इस बात की पुष्टि का प्रयास कर रहे हैं.’

Also Read: मध्यप्रदेश : धार के गांव में मुसलमानों के प्रवेश पर बैन के बैनर की तस्वीर वायरल, बड़वानी में एक ही परिवार के तीन लोगों को Covid19

श्री जड़िया ने बताया कि पिछले दिनों आयुर्वेद चिकित्सक से इलाज करने वाले मरीजों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है. उन्हें ढूंढ़कर पृथक वास में भेजा जायेगा और उनकी सेहत की नियमित जांच की जायेगी. इससे पहले, शहर के 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. उन्होंने एक निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया था.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, जनरल फिजिशियन अस्पताल में भर्ती होने से पहले अपने निजी क्लिनिक में 28 मार्च तक मरीज देख रहे थे. वहीं, शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 52 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय पुरुष और 70 वर्षीय पुरुष ने पिछले दो दिन के दौरान दम तोड़ा. अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला से आयी जांच रिपोर्ट में तीनों मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version