Lockdown In Jharkhand: PARADISE ने दाल-भात योजना के लिए सेवा भारती को दी सहयोग राशि

सामाजिक संस्था पैराडाइज : द ग्रुप दैट जॉयफुली शेयर्स (PARADISE : The Group That Joyfully Shares) ने गरीबों को भोजन कराने के काम में लगी एक अन्य संस्था सेवा भारती को उनके दाल-भात योजना के लिए सहायता राशि प्रदान की है. बताया गया कि इस राशि से गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | April 19, 2020 5:26 PM

रांची : सामाजिक संस्था पैराडाइज : द ग्रुप दैट जॉयफुली शेयर्स (PARADISE : The Group That Joyfully Shares) ने गरीबों को भोजन कराने के काम में लगी एक अन्य संस्था सेवा भारती को उनके दाल-भात योजना के लिए सहायता राशि प्रदान की है. बताया गया कि इस राशि से गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.

Also Read: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए PARADISE ने रांची के उपायुक्त को दिये मेडिकल उपकरण

संस्था की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस राशि से करीब 2500 लोगों को दोपहर का भेजन मिल पायेगा. पैराडाइज संस्था के अध्यक्ष ऋषिकेश रायपत ने संस्था की तरफ से सेवा भारती को 31000 रुपये का चेक प्रदान किया. उन्होंने कहा कि इस सेवा कार्य में योगदान करने वाले हमारे सदस्यों का हम आभार जताते हैं.

उन्होंने कहा कि हम अन्य लोगों से भी सहयोग करने की अपील करते हैं. जो इच्छुक हैं वे हमारे इस सामाजिक अभियान में शामिल होकर हमें प्रोत्साहित करें. हमारे सोसाइटी की सदस्यता के लिए मोबाइल नंबर 9431115330 (अध्यक्ष), 9431114266 (सचिव), 9835124444 (कोषाध्यक्ष) पर संपर्क करे सकते हैं.

बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने की जद्दोजहद में लगे प्रशासन को पैराडाइज संस्था ने शनिवार को मेडिकल किट उपलब्ध कराया. संस्था पदाधिकारियों ने रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे के कार्यालय को कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरण सौंपे.

Next Article

Exit mobile version