क्षेत्र के लोगों का लाइफ लाइन बना शालिनी अस्पताल : बीके झवर

शालिनी अस्पताल के संस्थापक बृज किशोर झवर ने शुक्रवार को अस्पताल का निरीक्षण किया.

By JITENDRA | December 19, 2025 10:00 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

शालिनी अस्पताल के संस्थापक बृज किशोर झवर ने शुक्रवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. उन्हें बताया गया कि क्षेत्रवासियों को बेहतर, सुलभ व आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में शालिनी अस्पताल रूक्का व अनगड़ा लगातार सशक्त कदम उठा रहा है. श्री झवर ने कहा कि शालिनी अस्पताल जनसेवा के संकल्प के साथ आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से सुसज्जित होकर क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. कहा कि शालिनी अस्पताल अनगड़ा व ओरमांझी का लाइफ लाइन बन गया है. श्री झवर ने मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में एक आधुनिक वॉटर कूलर का लोकार्पण किया. शालिनी अस्पताल रुक्का में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षित प्रसव सुविधा, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, नेत्र जांच सहित मोतियाबिंद ऑपरेशन की समुचित व आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध है. मौके पर अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास, शिशिर भगत, चिकित्सक व अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित थे.

फेको विधि से हाेता है आंखों का ऑपरेशन :

उल्लेखनीय है कि शालिनी अस्पताल रुक्का व अनगड़ा में प्रतिवर्ष हजारों मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाता है. अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन अत्याधुनिक फेको पद्धति से किये जाते हैं. चालू वर्ष में भी लगभग एक हजार मरीजों के ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अस्पताल द्वारा सस्ते एवं किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले लेंस विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रत्यारोपित किये जाते हैं.

अपनी पहचान चुका है शालिनी अस्पताल :

क्षेत्र के समाजसेवी सत्तार अंसारी ने संस्थापक बृज किशोर झवर की जनसेवा आधारित सोच की सराहना की. कहा कि शालिनी अस्पताल आज क्षेत्र के लिए एक भरोसेमंद, सशक्त व जनहितकारी स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है