हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल

शुक्रवार की संध्या करीब 4.44 बजे दो मोटरसाइकिलें असंतुलित होकर मिक्सचर मशीन ट्रक की चपेट में आ गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2025 9:57 PM

प्रतिनिधि, ओरमांझी.

रांची-रामगढ़ उच्च पथ में फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग इरबा के समीप शुक्रवार की संध्या करीब 4.44 बजे दो मोटरसाइकिलें असंतुलित होकर मिक्सचर मशीन ट्रक की चपेट में आ गयीं. हादसे में बाइक सवार दड़दाग निवासी जय कुमार गुप्ता उर्फ रिसु (20) पिता राजू कुमार गुप्ता की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे बाइक पर सवार ग्राम सिलदिरी निवासी प्रकाश तिवारी के पुत्र मनीष कुमार (22) व ओरमांझी निवासी लाला पांडेय के पुत्र आर्यन पांडेय (22) गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेदांता अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतक जय कुमार गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त दो मोटरसाइकिल से ब्लॉक चौक से किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे. एक बाइक पर जय कुमार गुप्ता अकेले था, जो हेलमेट नहीं पहना था. जबकि दूसरी बाइक पर सवार मनीष व आर्यन दोनों हेलमेट पहने हुए थे. दोनों बाइक तेजी से चल रही थी, इसी दौरान उनकी स्टीयरिंग सट गयी और दोनों मिक्सचर मशीन की चपेट में आ गयी.

फोटो- 1-मृतक जय कुमार गुप्ता का फाइल फोटो.

2- घटना स्थल का फोटो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है