west singhbhum news: मॉर्निंग वाक पर निकली महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, गंभीर

चक्रधरपुर-सोनुआ मार्ग पर कॉन्सेप्ट स्कूल के पास हुई दुर्घटना

By DEVENDRA KUMAR | March 11, 2025 12:38 AM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर- सोनुआ मुख्य मार्ग पर कॉन्सेप्ट स्कूल के पास मॉर्निंग वाक करने निकली महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मुड़ियादल गांव निवासी रानी महतो पुरानीबस्ती में किराये के मकान में रहती है. रोजाना की तरह रानी महतो सोमवार सुबह 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक करने के लिए सोनुआ रोड तरफ गई थी. इसी बीच सोनुआ खोडिमाटी गांव निवासी दो युवक बाइक से चक्रधरपुर आ रहे थे. कॉन्सेप्ट स्कूल के पास बाइक अनियंत्रित होने से महिला को धक्का मार दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला के सिर और शरीर में गंभीर चोट लगी है. इधर घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची. घायल महिला से घटना के बारे में पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है