West Singhbhum News : लौह अयस्क लदा हाइवा पलटा, चालक-खलासी फरार

लौह अयस्क लदा हाइवा पलटा, चालक-खलासी फरार

By AKASH | May 11, 2025 10:53 PM

नोवामुंडी.

नोवामुंडी के कुटिंगता वाटर प्लांट के पास रविवार दोपहर तीन बजे लौह अयस्क लदा हाइवा पलट गया. इस घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों के अनुसार दोनों हाइवा की खिड़की का शीशा तोड़कर भाग निकले. जानकारी के मुताबिक लौह अयस्क से लदा हाइवा ओडिशा से आ रहा था. नोवामुंडी के कुटिंगता के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हाइवा ओडिशा के जोड़ा शहर के किसी केएल प्लाई के नाम से पंजीकृत है. घटना की सूचना मिलने पर नोवामुंडी थाना के सब इंस्पेक्टर अजय पासवान व सहायक सब इंस्पेक्टर करुणाकर तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है