West Singhbhum News :चक्रधरपुर बीआरसी में शिक्षकों को मिली प्रशस्त एप की ट्रेनिंग

चक्रधरपुर बीआरसी में शिक्षकों को मिली प्रशस्त एप की ट्रेनिंग

By AKASH | May 14, 2025 11:10 PM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर बीआरसी में बुधवार को शिक्षकों को प्रशस्त एप की ट्रेनिंग दी गई. दो अलग-अलग बैच में रिसोर्स शिक्षक अनिल प्रजापति एवं सुशीला बिरुवा ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को एप के संदर्भ में जानकारी दी. बताया गया कि प्रशस्त एप झारखंड सरकार का अपना एप है. इसमें पूर्व से ही स्कूल में नामांकित बच्चों का विवरण संरक्षित है. केंद्र सरकार का एप ई विद्या वाहिनी में जिन बच्चों का विवरण भरा गया था, वह सभी प्रशस्त एप में उपलब्ध है. शिक्षकों को केवल इस वर्ष नवनामांकित बच्चों का पूर्ण विवरण प्रशस्त एप में भरना है. अनिल प्रजापति ने बताया कि प्रशस्त एप में नामांकित बच्चों का सर्वे लिस्ट, प्रधानाध्यापक, शिक्षक और विद्यालय का प्रोफाईल, दिव्यांग बच्चों का पूर्ण विवरण आदि सभी उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है