सारंडा जंगल में गोलीबारी, माओवादियों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बलों के जवान, 1 के मारे जाने की आशंका
Saranda Encounter: सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. CRPF, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस की संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई की है. अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं. एक माओवादी के भी ढेर होने की आशंका है.
Saranda Encounter, चाईबासा : झारखंड के सारंडा जंगल में गुरुवार की शाम सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सल विरोधी अभियान पर निकली संयुक्त टीम पर अचानक माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों के अनुसार, इस संयुक्त टीम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस शामिल थे. फायरिंग का जवाब सुरक्षा बलों ने भी दिया और कुछ देर तक जंगल में दोनों ओर से गोलियां चलने की पुष्टि हुई.
जंगल के अंदर अभियान जारी रखे हुए हैं अमित रेनू
पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने बताया कि सुरक्षा बल जंगल के अंदर अभियान जारी रखे हुए हैं. अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर हथियार और विस्फोटक बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम: संदिग्ध हालत में युवक की हत्या, सुबह चाचा के साथ गया था, रात को डोभा में मिली लाश
मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने की आशंका
अनौपचारिक सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने और कुछ अन्य के घायल होने की आशंका है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
फिलहाल सुरक्षा बल जंगल को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं.
Also Read: झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा ने संभाली कमान, कड़े फैसले लेने के लिए है मशहूर
