बंपर वोटिंग से जीत के दावों का जोड़-घटाव बिगड़ा
सिंहभूम लोस सीट : प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद, फैसला चार जून को
मनोहरपुर : सिंहभूम लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. प्रत्याशियों की किस्मत स्ट्रांग रूम के इवीएम में कैद हो चुकी है. वहीं, राजनीतिक हलकों में जीत-हार को लेकर गुणा-भाग, जोड़-तोड़ का गणित भी शुरू हो गया है. राजनीतिज्ञों का मानना है कि इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के बीच सीधा मुकाबला है, पर अन्य दल व निर्दलीय प्रत्याशी जातिगत वोट के आंकड़े और कैडर वोट के आधार पर लगाए जा रहे कयासों से जीत का पूर्ण दावा किसी के पास नहीं है. वहीं, इस बार के चुनाव में लोकतंत्र की ताकत का एहसास मतदाताओं ने बताया है, पूरे उत्साह के साथ महिला पुरुष और युवा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिससे जातिगत हुए मतदान के आंकड़ों का जोड़-घटाव करना राजनीति के ज्ञाताओं को मुश्किल में डाल दिया है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में सुबह से चौक-चौराहों में कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इस पर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन नतीजा 4 जून को ही पता चलेगा.
मधु कोड़ा लॉबी का फैक्टर भी दिखा सकता है अपना रंग
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी सह वर्तमान सांसद गीता कोड़ा इस लोस चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रही हैं. भाजपा के पॉकेट वोट, मोदी फैक्टर के अलावा एक और मजबूत फैक्टर मधु कोड़ा भी माने जा रहे हैं. राजनीति में मंजे होने व कई चुनाव देख चुके मधु कोड़ा भाजपा के अलावा अपने लॉबी को भी इस्तेमाल जरूर किए हैं, जो नतीजाें में फेरबदल करने में कामयाब हो सकता है. यही वजह है कि कई लोग बिना पार्टी से इस्तीफा दिए हुए गीता कोड़ा के समर्थन में जमकर पसीना बहाया है.
जोबा के अनुभव व आंदोलन का मिल सकता है लाभ
महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी को दो दशक से ज्यादा के समय से क्षेत्र का नेतृत्व करने, लगातार सरकार में मंत्री बन कर क्षेत्र के विकास का लाभ मिल सकता है. चूंकि जोबा पहली बार लोस में बतौर प्रत्याशी सामने आयी हैं, तो मतदाता उनपर भरोसा भी जता रहे हैं. जबकि शहीद देवेन्द्र माझी के जल, जंगल, जमीन के आंदोलन को उनके बाद भी जारी रख जंगल क्षेत्र में गहरी पकड़ का लाभ मिल सकता है.
एक मुट्ठी चावल व पैसा के साथ मिले वोट भी बन सकते हैं फैक्टर
इधर, जयराम महतो के नेतृत्व में लोस चुनाव में पहली बार उतरी जेएलकेएम/ जेबीकेएस के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में एक मुट्ठी चावल और आर्थिक सहयोग का अभियान चलाया था. जिसके आधार पर जातिगत समीकरण बिगाड़ने अथवा नतीजों में परिवर्तन के लिए इनकी भी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
क्या कहते हैं भाजपा और इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी
एक लाख से अधिक वोट से भाजपा जीतेगी : गीता
भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि सिंहभूम सीट से वो हर हाल में जीत रही हैं. जीत का अंतराल निकटतम प्रत्याशी से 1 लाख से ऊपर का होगा.जीत सुनिश्चित, अब सिर्फ सर्टिफिकेट लेना है : जोबा
इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि हमारी जीत सुनिश्चित है. अब सिर्फ हमें सर्टिफिकेट लेना है.2019 में कुल 9 प्रत्याशियों ने लड़ा था चुनाव
सिंहभूम लोकसभा सीट से 2019 में बीजेपी ने मौजूदा सांसद स्व लक्ष्मण गिलुवा को फिर से चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने गीता कोड़ा पर एक बार फिर से दांव चलाया था. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की टिकट से परदेशी लाल मुंडा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान) के टिकट से कृष्णा मार्डी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के टिकट से चंद्र मोहन हेम्ब्रम और आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से प्रताप सिंह बनारा चुनाव लड़े थे. इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ा था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 2019 में 67.79 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, 2014 में 66.70 प्रतिशत मतदान हुआ था.क्या कहते हैं पार्टी पदाधिकारी
मनोहरपुर समेत सारंडा क्षेत्र से हम लीड करेंगे. इसके अलावा जिले के सभी विधानसभा सीट से हमारे प्रत्याशी को अपार समर्थन मिला है. हम लोस चुनाव को निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से शिकस्त देकर चुनाव जीतेंगे. –
रंजीत यादव, झामुमो विधानसभा प्रभारी मनोहरपुर
………………………………………….अपने पिछले कार्यकाल को लेकर जनता के बीच गयीं गीता कोड़ा इस चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी. लगभग 70 से 80 हजार मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रत्याशी को हरायेंगी. श्रीमती कोड़ा इस बार स्थानीय विधायक के वोट बैंक में सेंधमारी करते हुए मनोहरपुर विस से भी लीड करेंगी.-
जयप्रकाश महतो, जिप सदस्य भाग-1 सह मधु कोड़ा के कार्यकर्ता.
…………………अबकी बार 400 पार में एक कमल का फूल सिंहभूम से दिल्ली में मोदी जी को समर्पित होगा. सिंहभूम सीट से गीता कोड़ा को कम से कम 50 हजार से अधिक मतों से विजयश्री मिलेगी. –
किशोर डागा, विधानसभा सह संयोजक, भाजपा मनोहरपुर
………………………………………सिंहभूम लोक सभा क्षेत्र से जयराम महतो के नेतृत्व में इस चुनाव में पहली बार उतरे जेएलकेएम/ जेबीकेएस से स्थानीय विधायक और तत्कालीन सांसद को नुकसान उठाना पड़ेगा. जिस तरह से आम जनता का अपार समर्थन यह आर्थिक रूप से सहयोग मिला है, आनेवाले चुनाव में हम सत्ता परिवर्तन करने में जरूर कामयाब होंगे. –
गोवर्धन महतो, जिला सयोजक, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, मनोहरपुर
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है