चाईबासा : 11 बेंचों ने 246 वादों की सुनवाई कर किया निष्पादित

मासिक लोक अदालत में 1,96,900 राशि का हुआ समायोजन

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:12 PM

संवाददाता, चाईबासा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का आयोजन हुआ. इस दौरान गठित कुल 11 बेंचों में मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 246 वादों का सफल निष्पादन किया गया. इसके साथ ही एक लाख छियानवे हजार नौ सौ रुपये की राशि का समायोजन भी हुआ. प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मासिक लोक अदालत विभिन्न प्रकार के वादों को सुलझाने का एक सक्षम और सुलभ माध्यम है, जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के त्वरित निष्पादन को अपील कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा सकता है. मौके पर योगेश्वर मणि, ओम प्रकाश, एसबी ओझा, लक्ष्मण प्रसाद, विनोद कुमार, राजीव कुमार सिंह, अंजीलिना नीलम मडकी, मंजीत कुमार साहू, सुप्रिया रानी तिग्गा, अंकित कुमार सिंह, पूजा पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version