Jharkhand 10th Result : कोल्हान के अनीस के पिता का हो गया था निधन, फिर बड़े भाई ने मजदूरी कर बनाया टॉपर

Jharkhand JAC 10th Result 2020 : पश्चिम सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के गुदड़ी के लाल ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में कोल्हान टॉप कर पूरे जिले का मान बढ़ाया. पिता के निधन के बाद बड़े भाई ने मजदूरी कर छोटे भाई को पढ़ाया. अब पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. पश्चिम सिंहभूम के संत जेवियर हाई स्कूल, चाईबासा के छात्र अनीस कुमार ने जैक में चक्रधरपुर के संतोष कोड़ा के साथ कोल्हान टॉपर हैं. अनीस के इस उपलब्धि से परिवार के साथ स्कूल प्रबंधक में काफी खुशी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 7:59 PM

Jharkhand JAC 10th Result 2020 : चाईबासा (सुकेश कुमार) : पश्चिम सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के गुदड़ी के लाल ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में कोल्हान टॉप कर पूरे जिले का मान बढ़ाया. पिता के निधन के बाद बड़े भाई ने मजदूरी कर छोटे भाई को पढ़ाया. अब पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. पश्चिम सिंहभूम के संत जेवियर हाई स्कूल, चाईबासा के छात्र अनीस कुमार ने जैक में चक्रधरपुर के संतोष कोड़ा के साथ कोल्हान टॉपर हैं. अनीस के इस उपलब्धि से परिवार के साथ स्कूल प्रबंधक में काफी खुशी है.

अनीस कुमार चाईबासा के बड़ा नीमडीह में अपने परिवार के साथ रहता है. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में 95.82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. 13 साल में ही पिता का दुनिया से जाने के बाद उनके परिवार में आर्थिक स्थिति खराब हो गयी. अनीस जब सांतवी कक्षा में था उसी समय पिता की एक बीमारी से निधन हो गया. उसके बाद परिवार पूरी तरह से बेसहरा हो गया.

Also Read: Jharkhand JAC 10th Result 2020 : माता-पिता नहीं, फिर भी संतोष ने जारी रखी पढ़ाई, बना कोल्हान प्रमंडल टॉपर, जानिये कैसे

परिवार का बड़ा बेटा होने के कारण आयुष कुमार ने परिवार की पूरी जिम्मेवारी अपने कंधों में उठा लिया. वह मैट्रिक तक पढ़ाई कर परिस्थित को देखते हुये घर चलाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी. उन्होंने अपने भाई और बहन को पढ़ाने को ठानी. रोजाना दूसरों के यहां मजदूरी कर 250 रुपये तक कमाते और अपने भाई-बहन की पढ़ाई का खर्च जुटाते. उसी पैसों में अपना घर का खर्च भी चलाते है.

आयुष कुमार ने बताया कि अनीस शुरू से ही मेधावी छात्र था. इसलिए इसको पढ़ाना हमलोगों के लिए चुनौती भले ही है, लेकिन पूरा परिवार को विश्वास है कि आगे कुछ न कुछ बेहतर कार्य कर नाम रोशन करेगा. इसलिए कड़ी मेहनत कर उसे पढ़ाने में जुटे रहे. बहन श्रतु प्रसाद 12वीं की परीक्षा लिखी है, जिसका परिणाम आना बाकी है.

इसरो में जाने का लक्ष्य, रोजाना मन लगा कर अनीस करता पढ़ाई

मैट्रिक में सफल अनीस कुमार ने कहा कि इसरो में जाना मेरा लक्ष्य है. बेहतर कार्य कर देश का नाम रोशन करूंगा. उन्होंने कहा कि रोजाना मन लगाकर पढ़ाई करता हूं. इस उपलब्धि का श्रेय अपने बड़े भाई के अलावा पूरा परिवार तथा स्कूल परिवार को देना चाहता है. जिन्होंने मुझे सही मार्ग पर जाने का मार्गदर्शन दिये. साथ ही मेरी पढ़ाई में किसी तरह का बाधा उत्पन्न नहीं होने दिया. हर समय मुझे सहयोग किया. स्कूल प्राचार्य ने भी मुझे आर्थिक रूप से कई बार सहयोग किया. जिसका अभारी हूं. उनका सहयोग मुझे जीवन भर याद रहेगा.

संत जेवियर हाई स्कूल, चाईबासा के प्रिंसिपल फादर साहय थासन ने कहा कि अनीस कुमार एक मेधावी छात्र है. साथ ही अनुशासन छात्र भी है. कोल्हान टॉप कर स्कूल का मान बढ़ाया है. पूरा विश्वास है वे अपने लक्ष्य पर पहुंचेंगे. उनके परिवार की स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में वह देश का नाम रोशन करेगा.

Posted BY : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version