जगन्नाथपुर: माता शीतला की पूजा 25 को, सफाई का निर्णय

जगन्नाथपुर: माता शीतला की पूजा 25 को

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:21 PM

जगन्नाथपुर.

जगन्नाथपुर में शीतला माता मंदिर पूजा समिति की बैठक शीतला मंदिर प्रांगण में गुरुवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर निषाद ने की. जहां शीतला पूजा 25 मई को करने सहित अन्य प्रस्ताव पारित किए गये. इसमें दुकान परिसर में बना एक छज्जा, जो शीतला मंदिर परिसर के अंदर खराब स्थिति में है, उसे पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया गया. वहीं, टिन के सेट की मरमत, मां शीतला मंदिर प्रांगण में टाइल्स व साफ सफाई करवाने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है