बड़ाजामदा : केंद्रीय अस्पताल में सालभर में सिर्फ 40 मरीज का इलाज संतोषप्रद नहीं

श्रम और रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव व महानिदेशक ने केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्रीय अस्पताल को निजी कंपनी के हाथों सौंपने की खबर को गलत बताया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:21 PM

प्रतिनिधि, नोवामुंडी

श्रम कल्याण, श्रम और रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव और महानिदेशक कमल किशोर सोन बुधवार को केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण करने बड़ाजामदा पहुंचे. उनके साथ आयुक्त अहमद कुमार मौजूद थे. उन्होंने कार्यालय कक्षों का निरीक्षण किया. बड़ाजामदा केंद्रीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार से अस्पताल की समस्याओं के बारे में जाना. बड़ाजामदा केंद्रीय अस्पताल को निजी कंपनी के हाथों सौंपने की खबर को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करने का लक्ष्य है. बड़ाजामदा में केंद्रीय अस्पताल का आलीशान भवन है. सालभर में सिर्फ 40 मरीजों का इलाज होने संतोषप्रद नहीं है. इतने कम लोगों के इलाज के अनुरूप अस्पताल भवन काफी बड़ा है. जिस अनुपात में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. यहां इतने बड़े अस्पताल भवन की जरूरत नहीं है. पड़ोसी राज्य जोड़ा में संचालित केंद्रीय अस्पताल में प्रतिदिन इलाज कराने वाले मरीजों की औसत संख्या 35 से 40 है.

गांवों में अधिकतर लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित, जल्द मिलेगा

उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बताया कि ग्रामीण इलाके में अधिकतर लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं. इसपर काम करके गरीबों को आयुष्मान कार्ड से जोड़कर उन्हें सहयोग करेंगे. उन लोगों को पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा.

गांवों में जाकर इलाज करने के लिए एंबुलेंस देने का आश्वासन

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के निवेदन पर ग्रामीण इलाके में पहुंचकर मरीजों की सेवा के लिए एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रांगण में 29 एकड़ सरकारी जमीन खाली पड़ी है. इसी जमीन के हिस्से में सरकारी संस्थान खोलने के लिये तैयार हैं. यहां एक अच्छा शिक्षण संस्थान बन सकता है. चाईबासा, हजारीबाग व कर्मा में लोगों के सहयोग से एक-एक मेडिकल कॉलेज भवन बनाया गया है.

केंद्रीय अस्पताल को शिफ्ट नहीं करने की मांग

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महानिदेशक को केंद्रीय अस्पताल को अन्यत्र शिफ्ट नहीं करने का मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन सौंपनेवालों में जिप सदस्य देबकी कुमारी, उप प्रमुख ज्योति दास, पूर्व जिप सदस्य शंभु हाजरा, झामुमो नेता अशोक दास, गोमा सुरेन, दुर्गा चरण देवगम, शंकर बोबोंगा, विजय बोदरा शामिल थे. मौके पर नोवामुंडी बीडीओ अनुज वांडो, किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, किरीबुरु इंस्पेक्टर बमबम कुमार, बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version