झामुमो को राज्य के विकास से मतलब नहीं

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से मिलकर मांगा समर्थन.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 11:25 PM

चाईबासा.

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने मंगलवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ ही प्रखंड के करंजिया, जलडीहा, गोरेयाडुबा, पटाजैंत, प्रधानटोली, पोकाम, रंगामटिया, दालपोसी, बांसकाटा, कादोकोड़ा, मानिकपुर, पदमपुर, खमनिया, देवगांव, सियालजोड़ा, रामोसाई, भनगांव, गारदीसाई, जोगीनंदा, दुतीरता, कतैया व डांगवापोसी के ड्राइवर मोहल्ला बाजार व हरिजन बस्ती के ग्रामीणाें से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. गीता कोड़ा ने कहा कि झामुमो ने पांच साल में कोई काम नहीं किया. वे केवल आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं. जल, जंगल, जमीन का नारा देने वाले भीषण गर्मी में जनता को पीने का पानी भी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं. कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों से पूछे कि उन्होंने जंगल की रक्षा के लिए क्या काम किया है. मजदूरों का पलायन रोकने के लिए क्या किया है. बंद खदानों को खुलवाने के लिए क्या किया है. पिछड़ी जाति वालों को अब तक 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं दिया. उन्होंने मोदी को फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल के फूल के निशान पर वोट देने का अनुरोध किया.

जनसंपर्क अभियान में ये थे उपस्थित:

इस अवसर पर भाजपा के जगन्नाथपुर मंडल अध्य्क्ष राय भूमिज, विधानसभा प्रभारी दिनेश चंद्र नंदी, बंगाली प्रधान, जयंती उरांव, परमेश्वर माहतो, माधो नापित, सुखदेव प्रधान, बबलू प्रधान, बबिता प्रधान, शरद प्रधान, रणजीत साइव्रत, मंगल गोप, कार्तिक गोप, कृष्णा सिरका, रबी पोद्दार, अनिल गुप्ता, दिनेश प्रधान, दीपक प्रधान व प्रभात प्रधान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version