West Singhbhum News : हाथियों ने दो गांवों में तीन घर तोड़े

ग्रामीणों ने टीना पीटकर हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा

By AKASH | May 18, 2025 10:50 PM

आनंदपुर.

रोबकेरा पंचायत के कोइंजाली व लोवासुकरा में हाथी ने तीन घरों को तोड़ दिया और घर में रखा धान, चावल खा गए. घटना के समय घर के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात 8 बजे दो जंगली हाथी गोयराबेड़ा होते हुए कोइंजाली गांव पहुंचे. कोइंजाली में कोर्नेलुस धनवार और राफेल मिंज के घर की दीवार और एस्बेस्टस तोड़कर घर में रखा सारा अनाज चट कर गया. हाथी के हमले से घरवाले घबराकर बाहर भागे. ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों द्वारा टीना पीटकर हाथियों को खदेड़ा गया. हाथी बगल के गांव लोवासुकरा की ओर निकल गये. लोवासुकरा में पतरस सुरीन का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर तीन क्विंटल चावल और चार क्विंटल धान बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी रोबकेरा पहाड़ी पर डेरा जमाये है. सूचना पर वन विभाग के कर्मियों ने गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. विभाग से मुआवजे की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है