झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी
CBI Arrest Sub Postmaster: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने झारखंड में एक उप-डाकपाल को गिरफ्तार किया है. उप-डाकपाल ने 1,18,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी. सीबीआई ने पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए लेते उसे धर दबोचा. उसके घर पर भी छापेमारी की गयी, जहां से कई जरूरी दस्तावेज मिले हैं. पोस्ट ऑफिस से भी कुछ दस्तावेज सीबीआई की टीम अपने साथ ले गयी है.
CBI Arrest Sub Postmaster: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उप-डाकपाल को 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने कहा है कि जांच एजेंसी ने एक शिकायत के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर उप-डाकघर में कार्यरत आरोपी उप-डाकपाल के खिलाफ 21 जुलाई को केस दर्ज किया था.
उप-डाकपाल ने मांगी थी 1.18 लाख रुपए रिश्वत
सीबीआई ने कहा है कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से 1,18,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसके अनुसार, बातचीत के बाद आरोपी ने 20 हजार रुपए की पहली किस्त के रूप में रिश्वत लेने पर सहमति जतायी. इसके बाद सीबीआई ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.
मनोहरपुर के सोनू हरलालका की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सीबीआई रांची के डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि मनोहरपुर निवासी सोनू हरलालका की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी. सब-पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया. उसके घर पर भी छापेमारी की गयी. उसके घर से कछ दस्तावेज मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस से भी कुछ दस्तावेज जब्त किये गये
सीबीआई के डीएसपी ने कहा कि इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में भी दस्तावेजों की पड़ताल की गयी. यहां से भी जांच के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जब्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई मामले की जांच करेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. शाम को 3 बजे शुरू हुई छापेमारी रात के 12 बजे तक चली. रात के 11:55 बजे उप-डाकपाल को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम पोस्ट ऑफिस से बाहर निकली.
घूस के लिए एक माह से परेशान किया जा रहा था. मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहा था. इसके बाद 4 जुलाई 2025 को मैंने सीबीआई में शिकायत दर्ज करवायी. दिलीप सिंह मीणा ने मुझे मिलने वाले कमीशन रिलीज करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. पहली किस्त में उसने 20 हजार रुपए मांगे थे. मैंने कारण पूछा, तो मुझसे बहस करने लगा बार-बार परेशान करने लगा.
सोनू हरलालका, शिकायतकर्ता
CBI की टीम ने इस तरह की कार्रवाई
मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में मंगलवार की शाम सीबीआई रांची की टीम ने रेड मारी. पोस्ट ऑफिस के एजेंट सोनू हरलालका की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी. सोनू पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने, एफडी और आरडी अकाउंट आदि खोलने का काम करता है. बदले में उसे कमीशन मिलता है. कमीशन रिलीज करने के एवज में सब-पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा ने सोनू से 20 प्रतिशत रिश्वत मांगी. कमीशन नहीं देने पर सोनू को बार-बार परेशान करने लगा. सोनू ने 4 जुलाई को इसकी शिकायत सीबीआई में दर्ज करायी.
15 सदस्यीय सीबीआई की टीम ने की कार्रवाई
इसके बाद सीबीआई के डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में 15 लोगों की टीम मनोहरपुर पहुंची. टीम सबसे पहले संत नरसिंह नरसिंह आश्रम पहुंची. शिकायतकर्ता सोनू हरलालका को पावडर लगे 500-500 रुपए के नोट रिश्वत में देने के लिए भेजा. सोनू ने जैसे ही दिलीप को रिश्वत दी, सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की टीम ने सब-पोस्टमास्टर के टूरी टोला स्थित घर में भी 2 घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली.
इसे भी पढ़ें
IRCTC मामले में लालू-राबड़ी और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला 5 अगस्त को
