रिटायर्ड जवान ने बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

चाईबासा मुफ्फसिल थाना के बलंडिया गांव की घटना, 10 वर्षीया पीड़िता का बयान दर्ज, हुआ मेडिकल... आरोपी बीएसफ से हुआ है सेवानिवृत्त, 12 जनवरी की है घटना चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बड़ागुइरा के बलंडिया गांव में 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान मोटाई सोय (55) को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 1:02 AM

चाईबासा मुफ्फसिल थाना के बलंडिया गांव की घटना, 10 वर्षीया पीड़िता का बयान दर्ज, हुआ मेडिकल

आरोपी बीएसफ से हुआ है सेवानिवृत्त, 12 जनवरी की है घटना
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बड़ागुइरा के बलंडिया गांव में 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान मोटाई सोय (55) को गिरफ्तार किया गया है. उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. घटना 12 जनवरी की है. 13 जनवरी को गांव में ग्रामसभा बैठी थी, लेकिन उसमें कोई सहमति नहीं बन पायी थी. इसके बाद थाना को सूचना दी गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मोटाई सोय को पकड़ा गया.
क्या है मामला. जानकारी के अनुसार घटना के दिन पीड़िता के माता-पिता लकड़ी काटने जंगल गये थे. घर पर अकेली 10 साल की बेटी थी. मौका देख पड़ोसी मोटाई सोय घर में घुस आया. वह बच्ची से जबरदस्ती करने लगा.
बच्ची की चीख-पुकार सुन कर चाची सुकमनी कुई पहुंची. फिर वह गांववालों को बुला लायी. तब तक आरोपी फरार हो चुका था. शाम में माता-पिता घर पहुंचे. उन्हें घटना की जानकारी दी गयी. दूसरे दिन सुबह में पंचायत बैठी. उसमें कोई फैसला नहीं हो पाया. मामला दर्ज होने के बाद बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पीड़िता की मेडिकल जांच के साथ ही उसका बयान दर्ज किया गया है.