गुवा में छात्र ने लगायी फांसी

गुवा : कल्याण नगर निवासी अमरेश पाठक की पुत्री ज्योति कुमारी ने (18) ने गुरुवार को घर में ही ओढ़नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर में ही लटकता पाया गया. ज्योति का इंटर में परिणाम खराब हो गया था. ज्योति की मौत से गमगीन परिजनों ने बताया कि परीक्षा का परिणाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 8:29 AM
गुवा : कल्याण नगर निवासी अमरेश पाठक की पुत्री ज्योति कुमारी ने (18) ने गुरुवार को घर में ही ओढ़नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर में ही लटकता पाया गया. ज्योति का इंटर में परिणाम खराब हो गया था.
ज्योति की मौत से गमगीन परिजनों ने बताया कि परीक्षा का परिणाम निकलने के बाद से ही ज्योति खोयी-खोयी थी. लेकिन हमें यह आशंका नहीं थी कि वह इतना बढ़ा कदम उठा लेगी. ज्योति जामबड़ा में कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. ज्योति के आत्महत्या करने से पूरा गांव शोक में है. किसी को यह आभास नहीं था कि परीक्षा परिणाम को लेक ज्योति आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है.