किरीबुरू : डायन-बिसाही का आरोप, महिला और उसके चार बच्चों की कर दी हत्या

किरीबुरू : सुंदरगढ़ जिला (ओडिशा) के कोईडा थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव सानइन्द्रपुर में डायन-बिसाही के आरोप में पांच की हत्या कर दी गयी है. मरनेवालों में मां व उसके चार बच्चे भी शामिल है़ं उसकी पहचान कुनी मुंडा (मां), मनी मुंडा (10), टेकल मुंडा (9), चमरा मुंडा (6) एवं एक वर्षीय बेटी के रूप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2019 7:53 AM

किरीबुरू : सुंदरगढ़ जिला (ओडिशा) के कोईडा थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव सानइन्द्रपुर में डायन-बिसाही के आरोप में पांच की हत्या कर दी गयी है. मरनेवालों में मां व उसके चार बच्चे भी शामिल है़ं उसकी पहचान कुनी मुंडा (मां), मनी मुंडा (10), टेकल मुंडा (9), चमरा मुंडा (6) एवं एक वर्षीय बेटी के रूप में की गयी है़ सभी को मार कर शव कुएं में डाल दिया

गया था. पुलिस ने कुएं से पांचों शव को बरामद कर लिया है़ इस मामले में गांव के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना 25 व 26 जनवरी रात की है़

पति नहीं था घर पर : पुलिस के मुताबिक कुनी मुंडा के पहले पति की मौत हो गयी थी. उसने एक साल पूर्व सानइन्द्रपुर निवासी सीधा मुंडा से दूसरी शादी की थी़ घटना के दिन वह चारों बच्चों के साथ घर में थी. पति किसी काम से बाहर गया था. इसी का फायदा उठाकर हत्यारोपी कुनी के घर घुस गये. इसके बाद धारदार हथियार से पांचों सदस्यों की हत्या कर दी़

साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शवों को गांव स्थित चापाकल से जुड़े एक कुएं में फेंक दिया. सीधा मुंडा जब घर लौटा, तो पाया कि घर में हर जगह खून बिखरा हुआ है.

पत्नी व बच्चे गायब हैं. उसने तत्काल घटना की जानकारी कोईडा थाना को दी. सूचना पाते ही पुलिस गांव में पहुंची़ इसके बाद पांचों शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा़ एसपी ने कहा कि छह हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इधर मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है़

Next Article

Exit mobile version