नोवामुंडी : ठंड की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

नोवामुंडी : रविवार की शाम छह बजे कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से बेतेरकिया गांव में वृद्ध बुधराम अंगरिया (60) की मौत हो गयी. बुधराम शाम छह बजे शौच के लिए बाहर निकला था. इसी दौरान ठंड लग गयी और शौच करने के बाद वह गिर पड़ा. परिजनों ने बाहर से उठा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 12:11 AM
नोवामुंडी : रविवार की शाम छह बजे कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से बेतेरकिया गांव में वृद्ध बुधराम अंगरिया (60) की मौत हो गयी. बुधराम शाम छह बजे शौच के लिए बाहर निकला था. इसी दौरान ठंड लग गयी और शौच करने के बाद वह गिर पड़ा. परिजनों ने बाहर से उठा कर घर लाया और जहां अलाव जला कर सेंकने लग, लेकिन इसी बीच इसकी मौत हो गयी.