सेंट जेवियर्स कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस मना
सेंट जेवियर्स कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस मना
सिमडेगा. सेंट जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में भूगोल विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस मनाया गया. मौके पर विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक विषय पर संगोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ओजोन परत के महत्व और इसके संरक्षण की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया. कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्नातक सेमेस्टर पांच की छात्रा अंशु किड़ो के परिचय से हुई. इसके बाद भूगोल विभाग के सहायक शिक्षक नारायण साईं ने ओजोन क्षरण, इसके वैश्विक प्रभाव और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के बारे में बताया. स्नातक सेमेस्टर पांच की छात्रा रोज डांग ने पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का समापन अलीशा खलखो के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ. इसमें छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. कार्यक्रम के बाद छात्रों ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और वाणिज्य विभागों का दौरा कर अंतर विभागीय जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने पोस्टरों और संवादात्मक चर्चाओं के माध्यम से ओजोन संरक्षण और अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण समझौतों पर अपने विचार साझा किये.
स्वास्थ्य कर्मियों व सहियाओं को दिया गया प्रशिक्षण
बानो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर सभी लोगों को कृमि नाशक दवा सेवन के लिए प्रेरित करना है. साथ ही दवा वितरण सुनिश्चित करना है. स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीण स्तर पर बच्चों व परिवारों को इसके महत्व के बारे में जागरूक करने की बात कही गयी. प्रशिक्षण में अंतरा कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. परिवार नियोजन व महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षकों ने बताया कि जागरूकता से ही महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा और परिवार नियोजन को बढ़ावा मिलेगा. प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री सारथी योजना पर विशेष बल दिया गया. बताया गया कि इस योजना के तहत आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं को कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोरंजन कुमार, आनंद प्रकाश जड़िया, जेवियर लुगून, मंजीत साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
