महिला शक्ति बदलाव की सबसे बड़ी ताकत : जोसिमा
महिला शक्ति बदलाव की सबसे बड़ी ताकत : जोसिमा
सिमडेगा. प्रदेश महिला कांग्रेस की बैठक सोमवार को रांची में हुई. इसमें सिमडेगा से महिला जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के नेतृत्व में महिला मोर्चा की कई महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अध्यक्षता प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह ने की, जहां विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो समेत प्रदेश स्तरीय कई नेता और अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन सेवा कार्य के रूप में मनाया जायेगा. इसके तहत विभिन्न जिलों में महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया जायेगा, ताकि महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता किया जा सके. जोसिमा खाखा ने कहा कि महिला कांग्रेस सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की हर जरूरत में अपनी भूमिका निभा रही है. राहुल गांधी का जन्मदिन सेवा और समर्पण के साथ मना कर हम समाज को यह संदेश देंगे की महिला शक्ति ही बदलाव की सबसे बड़ी ताकत है. सेनेटरी पैड वितरण से हम महिलाओं के स्वास्थ्य व सम्मान दोनों की रक्षा करेंगे. बैठक में प्रियदर्शनी उड़ान सेनेटरी नैपकिन लांच किया गया.
समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन
सिमडेगा. पिछले दिनों सदर प्रखंड के पिथरा गांव में छठन साव के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार नहीं करने दिये जाने के मामले को लेकर पूर्व मंत्री विमला प्रधान सोमवार को पीड़ित परिवार व गांव वालों से मिल कर मामले की जानकारी ली. साथ ही उक्त समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि सिमडेगा जिले का वातावरण सौहार्दपूर्ण रहा है. सभी जाति धर्म के लोग एक-दूसरे की परंपरा का सम्मान करते आ रहे हैं. इस सामाजिक परंपरा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बरकरार रहें, यह सुनिश्चित करना प्रशासन का काम है. भाजपा का हमेशा प्रयास रहा है कि सामाजिक सौहार्द बना रहे हैं. मौके पर भाजपा नेता अनूप केसरी, श्रवण गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
