तरबूज की खेती कर सनिका की सुधरी आर्थिक स्थिति

प्रखंड के उन्नीकेल पहानटोली निवासी सनिका मड़की तरबुज की खेती कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहे हैं.

By DEEPAK | May 3, 2025 10:38 PM

बानो. प्रखंड के उन्नीकेल पहानटोली निवासी सनिका मड़की तरबुज की खेती कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहे हैं. वह क्षेत्र के लोगों के लिए प्ररेणास्रोत बन गये हैं. गर्मी के इस मौसम में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा ) के सहायक तकनीकी प्रबंधक ओबैदुल्लाह एहरार के कुशल मार्गदर्शन का फल है कि उन्नीकेल पहानटोली का यह किसान सनिका मड़की तरबूज की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. सनिका मडकी ने पांच एकड़ जमीन में तरबूज की खेती की है. लगभग पांच महीना की कड़ी मेहनत का फल उन्हें मिल रहा है. उनके तरबुज की मांग दुसरे जिलों में भी हो रहा है. कृषि प्रौधोगिकी प्रबंधन अभिकरण ओबैदुल्लाह एहरार ने बताया कि कृषि की नयी तकनीक से बराबर अवगत कराते रहे जिसका परिणाम धरातल पर दिख रहा है.नयी तकनीक से खेती करने की चाहत ने सनिका मड़की को अपनी बंजर जमीन में भी तरबूज की खेती करने को प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है