वैज्ञानिक तकनीक श्रीविधि से करायी धान की रोपनी

वैज्ञानिक तकनीक श्रीविधि से करायी धान की रोपनी

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2025 10:44 PM

जलडेगा. प्रखंड के परबा लमडेगा गांव में लीड्स संस्था ने किसान मधु प्रधान के खेत में श्रीविधि से धान की रोपाई करायी. इसे एक वैज्ञानिक कम लागत में अधिक उपज देने वाली तकनीक के रूप में बताया गया. लीड्स संस्था के कार्यकर्ताओं ने खेत में मौजूद किसानों को श्रीविधि के लाभों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस विधि में कम बीज की आवश्यकता होती है और पौधों को उचित दूरी पर रोपने से पैदावार अधिक होती है. साथ ही यह विधि खेती को आसान और लाभकारी बनाती है. मौके पर संस्था के प्रतिनिधियों ने किसानों से बातचीत कर खेती से जुड़ी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान भी सुझाये. आत्मा के एटीएम नितेश पॉल एक्का ने किसानों को श्रीविधि अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. लीड्स संस्था के आलोक कुमार ने बताया कि श्रीविधि एक ऐसी तकनीक है, जिसमें कम पानी, कम बीज और कम रसायनों का उपयोग करके अधिक उत्पादन लिया जा सकता है. इस विधि में खेतों में पानी भरने की आवश्यकता नहीं होती, जिससे जल संरक्षण भी संभव होता है. कार्यक्रम में लीड्स के कलिंदर प्रधान, ललिता कंडुलना, जूही कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है