महंगाई को देख बढ़नी चाहिए मजदूरी : प्रदेश अध्यक्ष
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड मजदूर संघ की बैठक
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड मजदूर संघ की बैठक लाल मोहन नायक की अध्यक्षता में हुई. इसमें झारखंड मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित थे. बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. मौके पर मजदूरों ने कहा कि बंगाली ठेकेदार हमलोगों को ठग कर काम कराने के लिए ले जाते हैं और काम कराने के बाद सरकारी दर पर मजदूरी नहीं देते हैं. मजदूरी के रूप में मात्र 250 रुपये देते हैं. कहा कि कितनी बार श्रम अधीक्षक को लिखित शिकायत की, किंतु कोई कार्रवाई नहीं होती है. मजदूरों ने कहा कि मजदूरों का दुख सुख सुनाने वाला है न जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन. प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि मजदूर की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें सैकड़ों मजदूर भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि महंगाई को देखते हुए मजदूरी दर बढ़नी चाहिए. मौके पर संरक्षक विमान नायक, मुख्य संरक्षक रामजी यादव, यासीन शेख, सरिता बारला, प्रेम मीना खेस, सुनील कश्यप आदि उपस्थित थे.
परमिट बनाने के लिए विशेष कैंप 21 से
सिमडेगा. जिला परिवहन विभाग कार्यालय में 21 से 27 मई तक ऑटो के लिए परमिट निर्गत करने के लिए विशेष कैंप लगाया जायेगा. डीटीओ संजय कुमार बाखला ने बताया कि वाहन जांच अभियान के क्रम में पाया गया है कि कई ऑटो बिना परमिट के चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी ऑटो चालक व संचालक 27 मई तक परिवहन विभाग के कार्यालय आकर अपना परमिट बनवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
