VIRAL VIDEO: घुटने भर पानी में घुसकर स्कूल जा रहे बच्चे, क्या किसी को नहीं है इनकी फिक्र?
Viral Video: देश को आजाद हुए कल 79 वर्ष हो जायेंगे. इस लंबे अरसे में देशभर के विभिन्न शहरों में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं पहुंच गयी है. लेकिन, कई ऐसे गांव है जो आज भी केवल मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. एक वायरल वीडियो में झारखंड से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है, जिसमें बच्चे घुटने भर पानी में घुसकर स्कूल जाने को मजबूर हैं.
Viral Video: गांव में पुल व पक्की सड़क नहीं होने के कारण भारी बारिश के बाद स्कूल जाने के लिए बच्चों और ग्रामीणों को रोजमर्रा के काम लिए अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ता है. कच्ची सड़कें तालाब का रूप ले लेती है. कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण लोगों को इसी पानी में घुसकर रास्ता पार करना पड़ता है. ग्रामीण तेज बहाव वाले नाले, जिसमें घुटने भर पानी भरा है, उसमें घुसने को मजबूर हैं.
पानी में घुसकर स्कूल जाते बच्चों का वीडियो वायरल
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे घुटने भर से अधिक तेज बहाव वाले पानी में घुसकर स्कूल जाते नजर आ रहे हैं. यह वायरल वीडियो झारखंड के सिमडेगा जिले के गेनमेर टोंगरी टोली गांव का है. इस गांव में बारिश शुरू होते ही ग्रामीणों पर आफत टूट पड़ता है. इस गांव में हर साल की यही कहानी है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर कोई अपनी जाम जोखिम में डालने को मजबूर है.
बारिश में पुल व पक्की सड़क न होने से परेशान बच्चे,नाला पार कर जाते हैं स्कूल।।
— Sohan singh (@sohansingh05) August 14, 2025
सिमडेगा जिले के गेनमेर टोंगरी टोली गांव में बारिश हर साल आफत लाती है। नाले के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के काम के लिए भी जान जोखिम में डालनी पड़ती है।बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है… pic.twitter.com/4W6lKXMRrV
इसे भी पढ़ें
हत्या या मुठभेड़: सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस की जांच करेगी CID
