Simdega : वैक्सीनेशन के कार्य में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई, कर्मियों को दिये गये ये निर्देश

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कोविड 19 को लेकर चल रहे डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar | December 8, 2021 1:32 PM

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कोविड 19 को लेकर चल रहे डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार प्रखंड के ठेठईटांगर, जोराम, राईबहार के अलावा अन्य गांवों का दौरा कर वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मियों से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी ली.

अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े तैयारियां एवं अन्य आवश्यक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. क्षेत्र भ्रमण के अनुमंडल पदाधिकारी ने रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपीनाथ महली, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी समीर कच्छप के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक जानकारी ली.

श्री कुमार ने डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्य को लेकर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई करने की बातें कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन हो रही वैक्सीनेशन कार्य की इंट्री प्रत्येक दिन होनी चाहिए. साथ ही वैक्सीनेशन कार्य में लगाये गये कर्मियों के पास सभी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version