धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट हों ग्रामीण : मंगल भोगता
रंगारंग कार्यक्रम के बीच धूमधाम से मनाया गया देवउठान महोत्सव
सिमडेगा.
सिमडेगा प्रखंड की पिथरा पंचायत के जमुनाखैर गांव में देवउठान पर्व मनाया गया. इस अवसर पर पुरोहित जन्मजय पंडा के नेतृत्व में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. साथ ही रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी मंगल सिंह भोगता ने किया. उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए ग्रामीणों से एकजुट होने का आह्वान किया. मुखिया अनिल उरांव ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर सरना म्यूजिकल ग्रुप छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने पारंपरिक ठेठ नागपुरी गीत व संगीत से समा बांधने का काम किया. गायक विशेश्वर सोनी, नीलांबर सिंह, मनीष बड़ाइक, गायिका खुशबू कुमारी, कुंती देवी, ललिता देवी द्वारा एक से बढ़ कर एक आधुनिक व ठेठ नागपुरी गीत प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया. म्यूजिशियन नंद किशोर राम, रामलाल राम, कर्मवीर चौधर, सुरेश मोदी, सुंदर राम के संगीत के शानदार समन्वय के बीच दर्शकों ने रात भर समूह नृत्य कर कार्यक्रम का आनंद उठाया. संचालन पुरुषोत्तम दास ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के गणेश सिंह, फिरुवा प्रधान, कृष्णा सिंह, दुबराज सिंह, जगेश्वर सिंह, राम सुदन प्रधान, कुलदीप प्रधान, दिनेश प्रधान, श्रवण कुमार गोसाई, भागीरथी सिंह, सुभाष सिंह, रवींद्र सिंह, सिकंदर प्रधान, हरिंद्र प्रधान, अर्जुन सिंह, मनीष सिंह आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
