गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल
गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल
सिमडेगा. एसपी एम अर्शी के निर्देश पर एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 21 अगस्त को खम्हनटांड़ चेकनाका बांसजोर में वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान राउरकेला से सिमडेगा आ रही एक यात्री बस को रोका गया. तलाशी के क्रम में बस में सवार दो व्यक्तियों लाल बाबू राय (45) और अमित कुमार (29) दोनों मशरख, जिला- सारण, (बिहार) के पास से दो बैगों में रखे कुल 12 पैकेट में 12.322 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस संबंध में जलडेगा (बांसजोर) थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसपी एम अर्शी ने बताया कि नशीले पदार्थों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस कड़ी में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही हैं.
47 लाख का अवैध पान मसाला जब्त
सिमडेगा. जिला पुलिस व जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सफलता हाथ लगी है. पिछले तीन दिनों से लगातार जुटाई गयी सूचना और प्लानिंग के बाद टीम ने बीते दो दिनों में दो ट्रकों को पकड़ा है. इनमें अवैध पान मसाला समेत अन्य सामान लदे हुए थे. जब्त पान मसाला की कीमत लगभग 47 लाख रुपये आंकी गयी है. बताया जा रहा है कि यह अवैध सामान ओड़िशा की ओर से परिवहन किया जा रहा था. पकड़े गये सभी सामानों को जीएसटी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
