आधार कार्ड बनाने के लिए दो अनाथ बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन
आधार कार्ड बनाने के लिए दो अनाथ बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन
By Prabhat Khabar News Desk |
July 24, 2025 11:07 PM
...
सिमडेगा. झालसा के निर्देशानुसार व प्राधिकार के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे साथी अभियान के दौरान अनाथ व बेसहारा लोगों का आधार कार्ड बनवा कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. केरसई के दो अनाथ बच्चों का प्राधिकार द्वारा आधार कार्ड बनवा कर योजनाओं का लाभ दिलाने की कवायद शुरू की गयी. बताया गया कि केरसई की 10 वर्षीय अनीशा लकड़ा और सात वर्षीय आयांश लकड़ा के पिता का निधन हो गया था और मां दोनों बच्चों को छोड़ कर कहीं चली गयी, जिससे दोनों बच्चे बेसहारा हो गये थे. बच्चों की बुआ पूनम लकड़ा बच्चों की परवरिश कर रही थी. लेकिन इन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना था. जिसके चलते इन बच्चों का नामांकन भी स्कूल में नहीं हो पाया था और ना ही कोई सरकारी योजना का लाभ मिल पा रहा था. साथी अभियान के तहत क्षेत्र के पारा लीगल वोलेंटियर विष्णु प्रसाद ने बच्चे की तलाश की और इसकी जानकारी प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम को दी. सचिव के प्रयास से बाल कल्याण समिति द्वारा पालक प्रमाण बनवाते हुए बच्चे का आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कराया गया. साथ ही दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है