लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेल
केरसई व जलडेगा थाना में हुई है ठगी
सिमडेगा. जिले के अलग-अलग थाना इलाके से लाखों रुपये की ठगी के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. केरसई थाना क्षेत्र में कर्ज दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला 2015 का है. पीड़िता रीता देवी (पति- स्व शंकर प्रसाद, केरसई निवासी) ने थाना में आवेदन देकर कहा कि मनोज प्रसाद रूशु केरसई निवासी ने उनके पति से डाकघर में लोन डिपॉजिट करने के नाम पर 80 हजार रुपये लिये थे. इसके अलावा अन्य 12 लोगों से भी कुल मिला कर लगभग 4,15,000 रुपये वसूले गये. लोगों को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने अलकमेडिक इंडिया लिमिटेड का बांड पेपर दिखाया. लेकिन निर्धारित समय के बाद भी न तो बांड परिपक्व हुआ और न ही पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिला. लोग बार-बार पैसा मांगने लगे, तो आरोपी टाल-मटोल करता रहा. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जलडेगा. थाना पुलिस ने इलाज के नाम पर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना में दर्ज मामले में आरोपी अजय राय (पिता- स्व अमर कृपण राय, निवासी- जेतला, थाना बगदा, जिला- उत्तरी 24 परगना, पश्चिम बंगाल) को पुलिस ने धर दबोचा. प्राथमिकी के अनुसार, 59 वर्षीय पुष्पा बागे ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि आरोपी अजय राय द्वारा धोखे से इलाज कराने के नाम पर सात लाख, सात हजार रुपये की ठगी कर ली. इस विवाद को लेकर हुई झड़प में गंभीर चोट लगने से पीड़ित की मौत भी हो गयी. इधर पुलिस ने ठगी के आरोपी को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
