शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
By Prabhat Khabar News Desk |
August 18, 2025 9:56 PM
...
सिमडेगा. झारखंड आंदोलन के प्रणेता, झारखंड राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन के निधन पर सोमवार को झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना के नेतृत्व में परिसदन भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर झामुमो नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि स्व रामदास सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन के एक महान योद्धा थे. उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. झामुमो जिला सचिव मो शफीक खान ने कहा कि रामदास सोरेन झारखंड वासियों की आवाज थे. आज झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना अभिभावक खो दिया है. मौके पर केंद्रीय सदस्य नोवास केरकेट्टा, फिरोज अली, मो इरशाद, सुनील खेस, प्रफुलित डुंगडुंग, जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाईक, मो रुफी, अनिल तिर्की, ऑस्कर डांग, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर डांग, महिला मोर्चा अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग , बिपिन कुल्लू, अमानुल्लाह, नगर अध्यक्ष मो अनश आलम, नगर सचिव बीरबल महतो, लोकेश कुमार, अनवारूल हक, मो शहीद वैभव कुमार, कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, कोलेबिरा प्रखंड सचिव डुंगडुंग, नगर उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, मो मिन्हाज राजन, देवेंद्र साहू, छात्र मोर्चा अध्यक्ष बीरेंद्र बाड़ा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है